हल्द्वानी: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दक्षिण कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों से लडते हुये गत दिनों शहीद हुए मेजर कमलेश पाण्डे के आवास कान्तीपुरम हिम्मतपुर मल्ला पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने शहीद मेजर कमलेश को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद के पिता श्री मोहन चन्द्र पाण्डे, माता श्रीमती शान्ति देवी, पत्नी श्रीमती रचना व अन्य परिजनो से भेंट कर उन्हे सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहायता दी जायेगी। उन्होने कहा कि शहीद मेजर कमलेश के बलिदान को देश व प्रदेश हमेशा याद रखेगा।
क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने काॅलोनी पर शहीद मेजर कमलेश के नाम का द्वार बनाने के साथ ही काॅलोनी में की कच्ची सडक को पक्की करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, मेयर डा.जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, जिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र कुमार चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय खंडूरी सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।