मुंबई:सलमान खान इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन और प्रॉडक्शन के अलावा अपने 10 साल पुराने शो ‘दस का दम’ के दूसरे भाग की शूटिंग में भी जुटे हैं. मुंबई में हुए ‘दस का दम’ लॉन्च के मौके पर सलमान खूब मूड में नजर आए. कभी वह अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के ट्रेलर को लेकर खुद मजाक उड़ाते नजर आए तो कभी फिल्म में लिखे खुद के गीत गुनगुनाएं. इस मौके पर अपनी शादी से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि अब उन्हें समझ में आ गया है कि सभी लोग उनसे, उनकी शादी को लेकर सवाल क्यों पूछते हैं.
सलमान से सवाल पूछा गया कि कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि सलमान खान की शादी अब हो जानी चाहिए. शादी के सवाल पर सलमान के माथे पर हमेशा शिकन आ ही जाती है और ऐसा ही कुछ हुआ इस सवाल के बाद भी. सवाल सुनने के बाद सलमान जोर से हंसने की झूठी कोशिश करते हुए बोले, ‘वाह क्या सवाल है. यह सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने का संकेत है.’
सलमान समझ गए थे इस सवाल का कोई न कोई जवाब तो देना ही पड़ेगा. फिर सलमान ने कहा, ‘अगर 50 प्रतिशत वाली खिड़की मिलेगी मुझे तो मैं लगाऊंगा शून्य से 50 प्रतिशत तक, लेकिन मैं खुद चाहता हूं कि इस सवाल के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत की खिड़की ही मिले, तब मैं जीरो से 10 प्रतिशत तक लगाऊंगा. वैसे अब मुझे समझ में आया कि बार-बार शादी का सवाल क्यों पूछते हैं. शायद इसलिए कि मेरा जवाब कहीं हां में न बदल जाए.’
इस मौके पर सलमान ने यह भी बताया कि ‘दस का दम’ शो टीवी पर उनका पहला शो था. शो साइन करने से पहले वह बेहद कश्मकश में थे. सलमान बताते हैं, ‘पहली बार यह शो 2008 में आया था तब मैंने इसके जरिए टीवी पर अपनी शुरुआत की थी. उन दिनों मेरे बारे में काफी नकरात्मक माहौल बना हुआ था. मुझे इस शो के जरिए अपनी असली पर्सनैलिटी के साथ आने में डर लगने लगा था, लेकिन काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने टीवी पर आने का फैसला लिया.’
दैनिक पुकार