मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टेलीविजन पर भी छाए हुए हैं। शाहरुख इन दिनों टीवी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ को होस्ट कर रहे हैं। शाहरुख के शो में गूगल सीइओ सुंदर पिचाई भी मेहमान बने दिखाई देंगे। इस दौरान सुंदर पिचाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शो पर जुड़ेंगे। सुंदर पिचाई कहते हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दुनिया भर में मशहूर है। वह कहते हैं, ‘बॉलीवुड दुनिया भर में फेमस है। सब शाहरुख खान को जानते हैं। लेकिन अब लोग मुजे भी जानने लगे हैं। शाहरुख के साथ साल 2014 में मैंने इंटरव्यू दिया था। मैं कहना चाहता हूं कि शाहरुख का काम सुकून भरा है। वहीं शाहरुख कूलर हैं। शो की स्पीच में पिचई कहते हैं, ‘मैं हर इंडियन को प्रशिक्षित देखना चाहते हूं, अपने दम पर खड़ा देखना चाहता हूं। मैं भारत में हर किसी को स्मार्टफोन और कनेक्टिविटी का लाभ पाते देखना चाहता हूं जिसे इंटरनेट साथी कहते हैं।
SABGURU NEWS