शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस की डिमांड पर शाहरूख ने फिल्म का लुक शेयर किया है. फिल्म में इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शाहरुख ने इस तस्वीर को उस वक्त शेयर किया जब ट्विटर पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए. इस तस्वीर में वह ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं.
Waiting for shot from @aanandlrai set. Pic courtesy @Harjeetaulakh
@Harjeetsphotography pic.twitter.com/2hPTKlcBPP— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2017
फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. शाहरूख के आलावा कैटरीना और अनुष्का फिल्म में नजर आएंगे. सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, काजोल के अलावा कई दूसरे बड़े सितारे भी कैमियो करते दिखेंगे.शाहरुख इस फिल्म में बौने के किरदार में हैं, इस वजह से फिल्म पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यह फिल्म 2018 में क्रिसमस पर रिलीज होगी.