श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन रविवार को होने वाले वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा धवन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-े20 मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। दरअसल, धवन की माँ की तबीयत ख़राब चल रही है और उनको देखने के लिए भारत लौट रहे हैं।
हालांकि बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि धवन की मां की हालत अभी स्थिर है और वो अच्छी तरह से उबर रही हैं। भारतीय चयन समिति ने यह निर्णय लिया है कि धवन की जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। आपको बता दें भारत का अभी श्रीलंका दौरे पर एक वनडे और एक टी-20 मुकाबला बचा हुआ है। आखिरी वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाना है जबकि भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 मैच 6 सितंबर को खेला जाना है। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत 4-0 से आगे चल रहा है।