देहरादून: शिव सेना प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने स्थापना दिवस को लेकर एक बैठक की। जिसमें उन्हांेने बताया कि हम अपने प्रदेश के 17वें स्थापना दिवस को बड़े हर्षोंल्लास के साथ अपने कार्यालय में मनायेंगे। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगां जिसमें हिन्दी, गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी, पंजाबी आदि गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। स्थापना दिवस के अवसर पर शिव सेना मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को खाद सामग्री भी वितरित करेगी।
शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुआ कहा कि आज हमारे प्रदेश को बने हुए 17 साल हो गये हैं किन्तु जिन मुद्दों को लेकर हमारा यह राज्य अलग हुआ था वो मुद्दे आज भी ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं हमारे प्रदेश से पलायन घटने के बजाय बढ़ रहा है। बेरोजगारी और भी अधिक बढ़ गयी है हमारा युवा दूसरे प्रदेशों की ओर रोजगार के लिए जा रहे हैं। इन 17 सालों में जो भी सरकारें आई हैं सभी ने पलायन, बेरोजगारी, पानी और जवानी पर बात कहीं क्या वो समस्याऐं हमारे प्रदेश से कुछ कम हुई हैं। हमारी सरकारें पानी और जवानी को रोकने की बात करते हैं क्या वे रोक पाये हैं। हमारे प्रदेश की पानी और जवानी आज भी दूसरे प्रदेशों पर ज्यादा निर्भर है।
प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने दोनों राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन 17 सालों में दोनों पार्टियों ने सरकारें चलाई क्या राज्य का पलायन रूका है चुनाव के वक्त पानी और जवानी की बात करने वाले नेताओं को लताड़ते हुए शिव सेना प्रमुख ने बोला कि शर्म करनी चाहिए कि हमारे साथ-साथ और दो राज्यों की स्थापना हुई वो आज हमारे प्रदेश के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में हैं। हमें उन प्रदेशों से सिखना चाहिए और पहाड़ों से पलायन व बेरोजगारी को रोकना चाहिए। राज्य की सरकार को अब नींद से जगना होगा, खाली कागजी कार्यवाही से बचकर धरातल पर आना होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।