देहरादून: शुभ चिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़ द्वारा को ग्राम समाल्टा ब्लाक कालसी देहरादून में बाल रंग शिविर का आयोजन किया गया।
बाल रंग शिविर श्री हेमंत पाण्डेय (फिल्म अभिनेता), उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद एवं ब्रान्ड एम्बेसडर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ द्वारा प्रायोजित किया गया, जिसमें लगभग 170 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
बाल रंगशाला में बाबू राम शर्मा जी (रंगकर्मी एवं सदस्य उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद) व राजीव पाण्डेय (रंगकर्मी भारतेन्दु नाट्य अकादमी) ने बच्चों को मास्क मेकिंग, पेंटिग, कलर वर्क, स्टेज क्राफ्ट म्यूजिक इत्यादि की जानकारी दी। इसके अलावा बाल रंग शिविर में उत्तराखण्ड की संस्कृति, सभ्यता, लोक वादन, गायन इत्यादि की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चे अपनी संस्कृति को भी पहचान पायें और उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास करें तथा पेंटिग के मुख्य विषय, उत्तराखण्ड के वाद्य यंत्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छ भारत इत्यादि थे, जिसमें बच्चों ने उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री राजीव पाण्डेय जी का मानना है कि ये कार्यशाला उत्तराखण्ड के प्रत्येक सुदूर क्षेत्र में होगी जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले एवं उन्हें भी एक मंच मिल सके।
प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार तोमर के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शुभचितंक संस्था के प्रयासों की सराहना कर आज की ज्वलंत समस्याओं एवं भावी पीढ़ी को लोक नृत्य, वादन, गायन कलाओं की जानकारी देने के लिए श्री हेमंन्त पाण्डेय जी एवं शुभ चिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़ साधुवाद कर उनके प्रयासों की सराहना की।