बहराइच: जनपद बहराइच के विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत चयनित कलस्टर रायपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन के तहत योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कार्यान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में शनिवार की देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिवस के अन्दर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने एनआईसी को सुझाव दिया कि कलस्टर अन्तर्गत डिजीटली साक्षरता के लिए कार्ययोजना तैयार करने में ‘इण्टरनेट साथी’ का सहयोग प्राप्त किया जाय।
उल्लेखनीय है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत रायपुर की 05 कि.मी. की परिधि में स्थिति सभी ग्रामों को एक कलस्टर के रूप में विकसित किया जाना है। रायपुर कलस्टर में रायपुर, चाकूजोत, लौकना, गुलहरिया, टेपरहा, भगवानपुरमॉफी, बेगमपुर, सोहरवा, फुलवरिया, बिछला, बिशुनपुरमाफी तथा मल्लापुर ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित कलस्टर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, डिजिटल इण्डिया के तहत 02 से 03 ग्राम पंचायतों पर जन सेवा केन्द्रों की स्थापना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता, ठोस एवं तरल अपमिश्रण का प्रबन्धन, ठोस अपमिश्रण ट्रीटमेन्ट, वर्मीकम्पोस्ट, गलियों एवं नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाईट प्रबन्धन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत सभी सुविधाओं से आच्छादित मोबाइल हेल्थ यूनिट, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्वशिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत अन्तर ग्रामीण मार्गो की कनेक्टिविटी, परिवहन सुविधा का विकास, राजीव गॉधी ग्रामीण एलपीजी वितरण योजना के तहत प्रत्येक ग्राम अथवा 1800 घरों पर रिटेल आउटलेट की स्थापना की जायेगी।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस.के. बघेल, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश, अधि.अभि. विद्युत टी.आर. श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
6 comments