मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘हसीना पारकर’ के साथ आने वाली हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा भी इन दिनों जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. लेकिन अब श्रद्धा की फिल्म विवाद में उलझती नजर आ रही है. जी हां, कपड़े की एक कंपनी ने श्रद्धा और उनकी फिल्म हसीना पारकर के प्रोड्यूसर पर धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
खबरों की मानें तो फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा को पहने हुए कपड़ों पर फैशन लेबल ‘एजेटीएम’ का लेबल लगाना था. जिससे उस ब्रांड का प्रचार हो सके. लेकिन श्रद्धा ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद कंपनी ने इसे समझौते का उल्लंघन मानते हुए प्रोड्यूसर और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें कि फिल्म करियर में पहली बार श्रद्धा तीन बच्चों की मां की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्मों में अक्सर मासूम भूमिका निभाने वाली श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज होगी.