मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी समय से ‘हसीना पारकर’ की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त थी. हसीना हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन थी. हसीना का रोल निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए चैलेंजिंग था लेकिन श्रद्धा ने इस चैलेंज को कबूल किया. इस कठिन किरदार को निभाने के बाद अब श्रद्धा ने एक और दमदार शख्सियत को बड़े पर्दे पर निभाने का फैसला किया है. जी हां श्रद्धा कपूर बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में काम कर रहीं हैं और इसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है.
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बैडमिंटन हाथ में पकडे नज़र आ रहीं हैं. वो पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की अकेडमी से ट्रेनिंग ले रहीं हैं. फिल्म को अमोल गुप्ते डायरेक्ट करेंगे और टी-सीरीज के भूषण कुमार फिल्म प्रोड्यूस करेंगे.
इस बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा था, ‘लगभग सभी लड़कियां लाइफ में स्कूल टाइम में बैडमिंटन खेलती है, मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे सायना नेहवाल की भूमिका निभाने का मौका मिला. वो ना सिर्फ टॉप खिलाड़ी हैं बल्कि यूथ आइकन भी हैं. मैं इस रोल को निभाने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकती.’