झाँसी: झाँसी के जिलाधिकारी आदेशनुसर श्रम विभाग के विनोद शंकर मिश्रा द्वारा बनाई गई टीम ने झाँसी के कई क्षेत्रो मे किया निरक्षण के दौरान पाँच दुकानों/ रेस्त्रोरेंटों से बच्चे बाल श्रम करते पकड़े गए जिससे उन दुकानदारो पर उचित करवाही का आश्वासन दिया
त्रिमूर्ति फास्ट फूड एंड रेस्टरोंरेन्ट रामबूक डिपो चौराहे से निककू पुत्र राकेश मशीहा गंज मैला की टौरिया झाँसी,
02) संतनाम सडी सेंटर से अजय पुत्र जनवेद नंदनपुरा,
03) प्रवेश किराना स्टोर से शुनील सेन पुत्र भागीरथ सेन नंदनपुरा,
04) अग्रवाल क्लाथ स्टोर से अभिषेक लक्ष्मीनारायण नाथकी कोठी,
05) लखनऊ वेज फूड आर्यकन्या चौराहा प्रदीप पुत्र कैलाश रायगंज
सभी बच्चो की डाक्टरी मुख्यचिकित्साधिकारी झाँसी जनपद द्वारा कराने के बाद चार बच्चे 14 वर्ष के नीचे पाये गए जब की एक बच्चा 14 वर्ष के ऊपर होने के कारण सभी बच्चो की उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया
उपश्रम आयुक्त द्वारा गठित टीम ने शहर के विभिन्न स्थलो पर छप मारी कर मजदूरी कर रहे पाँच बाल श्रमको को छुड़वाया सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह श्रमप्रवर्तन अधिकारी मनोज राजपूत व आशीष अवस्थी की टीम ने सुभाष मार्केट किराना मार्केट सिपरी बाज़ार बाल श्रम अधिनियम के तहेत छापा मारा
वही विनोद शंकर मिश्रा लेवर ऑफिस के अधिकारी का कहना है समय समय पर टीम छापा मारी करती रहगी अगर झाँसी मण्डल (झाँसी, जालौन, ललितपुर) मे कही बाल श्रम करते दिखाई दे तत्काल प्रभाव से श्रम विभाग को सूचित करे
बाल श्रम झाँसी मण्डल मे करते पाये जाने पर उस दुकानदार के खिलाफ 20000 रुपए का अर्थदण्ड / जुर्माना लगाया जाएगा ओर मुकदमा अलग चलाया जाएगा ओर पहली बार बाल श्रम करते पाये जाने पर उनके परिजनो को हिदायत देकर छोड़ा जाएगा अगर दुबारा बाल श्रम करते पायगा तो उसके परिजनो से भी लगभग 10000 का शुल्क अर्थदण्ड लगाया जाएगा
रिपोटर- आकाश यादव (झाँसी)