श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, वहीं उनकी छोटी बेटी ख़ुशी ने अपनी काबिलियत के दम पर झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में खबर मिली है कि श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी ने डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ के सीजन 3 में भाग लेने के लिए ऑडिशन दिया है.
पहले किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि ख़ुशी श्रीदेवी की बेटी हैं, लेकिन जब वह टॉप 35 में पहुंचीं और इसके बाद डांस मास्टर रेमो डिसूज़ा के सामने परफॉर्म किया, तब लोगों को पता चला कि वे श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं. अपनी पहचान छुपाने का कारण जब ख़ुशी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे अपनी काबिलियत के दम पर इस शो में आगे बढ़ना चाहती थीं, न कि फॅमिली स्टेटस के दम पर.
हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ख़ुशी ने इस रियलिटी शो के फाइनल में एंट्री की है या नहीं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे डांस में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देते हुए अपने परिवार का नाम रौशन करेगी. लोगों के लिए इस स्टार फॅमिली की बेटी को छोटे परदे पर देखना एक दिलचस्प अनुभव साबित हो सकता है.