पौड़ी: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर में थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण कर इस सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों की संवेदनशील तथा विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराये जाने को लेकर राज्य सरकार ने भारतीय सेना से सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, सेना प्रमुख श्री विपिन रावत तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ हुई चर्चा के दौरान उन्होंने श्रीनगर स्थित मेडिकल काॅलेज में सेना द्वारा चिकित्सा सुविधाएं देने को लेकर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डा.धन सिंह रावत के अथक प्रयासों के बाद श्रीनगर के बेस अस्पताल तथा मेडिकल कालेज के सेना प्रमुख के निरीक्षण के बाद सेना द्वारा संचालित करने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शीघ्र ही श्रीनगर के मेडिकल व बेस चिकित्सालय में सेना द्वारा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा बेस चिकित्सालय श्रीनगर श्रीकोट को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने को लेकर भारत के रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की सहमति से पहाड़ों मंें लोगों को अच्छी व सुविधा जनक चिकित्सा सेवाएं मुहैया हो सकेंगी।
जनरल रावत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में पूर्व सैनिकों उनके आश्रितों एवं जन सामान्य को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के प्रयास भारतीय सेना द्वारा किये जाएंगे। उन्होंने बेस अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा वहां पर तैनात चिकित्सों, फार्मासिस्टों व चिकित्साकर्मियों से चिकित्सा सुविधा की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इमर्जेंसी, ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, ओटी, एमएलटी लैब समेत कई अन्य स्थानों का निरीक्षण तथा चिकित्सा प्रबन्धन से जुड़े डाक्टरों से विचार विमर्श किया। इसके बाद जनरल बिपिन रावत बेस अस्पताल से मेडिकल कालेज पहुंचे।
मेडिकल कालेज में चिकित्सा प्रबंधन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव श्री नितेश झा, निदेशक स्वास्थ्य डा.आशुतोष सयाना तथा प्राचार्य/डीन मेडिकल काॅलेज श्रीनगर डा.सीएमएस रावत के साथ चिकित्सा सुविधाओं को भारतीय सेना द्वारा किस प्रकार से अमली जामा पहनाया जा सकता है इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी जेआर जोशी, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एएसपी हरीश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी, उप जिलाधिकारी श्रीनगर एमडी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस राणा, सेना के उच्चाधिकारी एवं चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।