12.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज स्टेडियम में दीपावली मेले का उद्घाटन करते हुए: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल

श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज स्टेडियम में दीपावली मेले का उद्घाटन करते हुए: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल
उत्तराखंड

ऋषिकेश: श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज स्टेडियम में लायंस क्लब ऋषिकेश रायल द्वारा आयोजित दीपावली मेले का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने उपस्थित जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेले सामाजिक समरसता और सद्भावना का संदेश देते हैं। भारत वर्ष में दीपावली ऐसा पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर लगातार पांच दिन तक चलता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब को तीर्थनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेना होगा।

स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने शपथ दिलाते हुए कहा कि पॉलीथिन, प्लास्टिक, कचरा मानव जीवन और पतित पावनी मां गंगा में जहर घोल रहा है। सबको चिन्ता इस बात की करनी होगी कि हम वर्तमान को बचाते हुए भावी पीढ़ी को किस तरह से प्रदूषणमुक्त समाज दें। इसके लिए भारत स्वच्छता अभियान एक सशक्त माध्यम का काम कर रहा है।

विधान सभा अध्यक्ष जी द्वारा लायंस क्लब की ओर से बीएसएनएल के एसडीओ जीडी  उनियाल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष हरीश कुमार धींगड़ा व भजन गायक विजेंद्र वर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि केके मलिक, विनय आडवाणी, मेला चेयरमैन धीरज मखीजा, क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी, सचिव अभिनव गोयल, कोषाध्यक्ष शुभम गुप्ता, सुशील छाबड़ा, राही कपाड़यि, इवेंट मैनेजर तंत्रा जयंत जोशी, अनिता ममगाई, इंद्रकुमार गोदवानी, विशाल कक्कड़, लविश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More