नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति सचिवालय ने यह स्पष्ट किया है कि श्रीमती डांगविमसई पुल ने उप राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की है, जैसा कि कुछ प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया में यह खबर प्रकाशित /प्रसारित की गई है।
संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है :
“हम इस बात पर ध्यान दिलाना चाहते हैं कि कुछ प्रिंट और ऑनलाइन मीडिया में यह खबर प्रकाशित/प्रसारित की गई है कि श्रीमती डांगविमसई पुल ने माननीय उप राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात की है।
इस संदर्भ में तथ्यात्मक स्थिति यह है कि श्रीमती पुल ने उप राष्ट्रपति सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को 28 फरवरी, 2017 को एक ज्ञापन सौंपा है।”