श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए बुधवार को कोलकाता पहुंच गई। श्रीलंका के नए कोच तिलन समरवीरा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ नहीं आ पाए हैं लेकिन शनिवार तक उनके भारत पहुंचने की संभावना है।
दिनेश चंडीमल की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ईडन गार्डंस स्टेडियम में 16 नवंबर से खेलेगी। श्रीलंकाई टीम गुरुवार को अभ्यास करेगी और शनिवार से बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
गौरतलब है कि भारत ने इस साल के शुरूआत में ही श्रीलंका का उसी की धरती पर तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से शिकस्त दी थी। वहीं वनडे और एक टी-20 मैच में भी क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर 3 टेस्ट मैचों के साथ 3 वनडे मैच और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता में, दूसरा 24 से नवंबर से नागपुर में और तीसरा 2 दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में, दूसरा 13 दिसंबर को मोहाली में और तीसरा वनडे 17 नवंबर को विशाखाट्टनम में खेला जाएगा।
टेस्ट और वनडे के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसका पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में, दूसरा 22 दिसंबर को इंदौर में और तीसरा 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। बता दें कि श्रीलंका ने भारत में अब तक 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें उसे 10 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका की टीम पिछली बार 2009 में जब भारत दौरे पर आई थी तो उसे 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था।
टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम: दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, लहिरू थिरिमन्ने, रंगना हेरथ, सुरंगा लकमल, दुलरुवन परेरा, लहिरू गैमेज, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दसुन शनाका, निरोशन डिकवेला, रौशन सिल्वा।