लखनऊ: श्री आनन्द कुमार द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 कानून एवं व्यवस्था का पदभार ग्रहण किया गया। श्री आनन्द कुमार वर्ष 1988 बैच के आई0पी0एस0 है, एसवीपी एनपीए हैदराबाद में प्रशिक्षण के उपरांत, एएसपी पीटीसी प्रथम मुरादाबाद एवं गोरखपुर में नियुक्त रहे। श्री आनन्द कुमार पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद, सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, पुलिस अधीक्षक, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, ईओडब्लू तथा पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, गौतमबुद्धनगर के पदों पर नियुक्त रहे ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरांत प्रतिनियुक्ति पर एयरपोर्ट आथाॅरिटी आफ इण्डिया, भारत सरकार नई दिल्ली, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ तथा सहारनपुर परिक्षेत्र के पदों पर नियुक्त रहे। पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, सचिव गृह विभाग उ0प्र0 शासन तथा प्रतिनियुक्ति पर एनटीपीसी लि0 नई दिल्ली में नियुक्त रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक, डा0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के पदों पर नियुक्त रहे ।
आज दिनांक 08-07-2017 को अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना उनका प्रमुख उत्तरदायित्व होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कांवड यात्रा को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराना उनके लिये एक चुनौती है जिसे सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रयास रहेगा कि जातीय, साम्प्रदायिक, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों एवं पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। कानून का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति हो, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कानून का राज कायम करने और प्रदेश को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी ।
पुलिस तंत्र में टीम भावना को जागृत किया जायेगा। जिन पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय एवं अच्छे कार्य किये जायेंगे, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। जो पुलिस कर्मी अवांछनीय एवं गलत कार्यों में संलिप्त हैं, उनको चिन्हित करके चेतावनी दी जायेगी और इसके बावजूद यदि उनमें सुधार परिलक्षित नहीं होता है, तो उन्हें दण्डित किया जायेगा ।