लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने इन्दिरानगर क्षेत्र के डी-ब्लाक, बेगम हजरत महल वार्ड, लक्ष्मनपुरी, संजय गांधी पुरम, में विभिन्न सड़कों व पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
श्री टण्डन ने आज बेगम हजरत महल वार्ड के विज्ञानपुरी में पीली कालोनी के मार्ग का, इन्दिरा नगर डी-ब्लाक में मेन रोड से मकान संख्या-डी 1484 के सामने पार्क के चारों ओर मार्ग का, लक्ष्मनपुरी में फैजाबाद रोड से जस्टिस श्री डी0पी0 पाण्डेय तक व श्री देवेन्द्र नाथ पाण्डेय के सामने तक मार्ग का, संजय गांधी पुरम ढाल फैजाबाद रोड से अग्रवाल ट्रेडर्स के सामने से होते हुए चतुर्वेदी काम्प्लेक्स तक, श्रीवास्तव भोजनालय से फैजाबाद रोड तक संजय गुप्ता वाली गली के मार्ग का, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड-2 में डा0 बाजपेई के निकट पार्क से शक्तिनगर एवं ए-ब्लाक मार्ग तक तथा इन्दिरानगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क के चारो ओर मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि आज विभिन्न सड़कों का शिलान्यास व पार्क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ है। वार्डो का विकास हमारी प्राथमिकता में है। सड़क व पार्क का निर्माण निरन्तर होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराये। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कोई भी सड़क बनने से नहीं छूटेगी।
इस अवसर पर श्री राम कुमार वर्मा, श्री के0के0 जायसवाल, श्री राकेश मिश्रा, श्री शैलेन्द्र राय, श्री अवधेश मिश्रा, श्री वीरू जसवानी, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री राकेश सिंह, श्री नवीन चैधरी, श्री रामचन्दर चैरसिया, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री वशिष्ठ नारायण शुक्ला, श्री उमेश सनवाल, श्री हरीश चन्द्र लोधी, श्री सुनील शंखधर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।