नई दिल्लीः केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू आज कर्नाटक में नए शहरी मिशनों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्री एम वेंकैया नायडू बंगलुरु में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
शहरी विकास एवं आवास मंत्रालयों के मंत्री, कर्नाटक के मुख्य सचिव, भारत सरकार के दोनों शहरी मंत्रालयों के सचिव, नए शहरी मिशनों के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मिशन निदेशक के अतिरिक्त केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
पिछले तीन वर्षों के दौरान, आरंभ किए गए विभिन्न नए शहरी मिशनों के तहत केंद्र सरकार ने राज्य में शहरी अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए लगभग 25,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है जिसमें केंद्रीय सहायता लगभग 9,000 करोड़ रुपये की है।