देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने श्री कृृष्णायन देसी गौरक्षाशाला, बसोचंद हरिद्वार में गौवंश पर आधारित एक कार्यक्रम में कहा है कि भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था प्राचीन काल से गौ-वंश पर ही आधारित रही है। इसलिए गौ का संरक्षण समय की आवश्यकता है। हरिद्वार में स्थित श्री कृष्णायन देशी गौरक्षा-शाला में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि गौ-संरक्षण एवं संवर्धन से भारत वर्ष की कृषि व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा है कि मुझे बेहद खुशी है कि हरिद्वार, ऋषिकेश एवं विभिन्न स्थानों पर गायों के संरक्षण के लिये स्थानीय लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि गाय, गंगा का संरक्षण भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिये परम आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि गौ-संरक्षण, गौ-पालन से सम्बन्धित विधान सभा अध्यक्ष होने के नाते मेरे संज्ञान में जो भी विषय लाया जायेगा, उसका निवारण मैं तत्परता से करने को सदैव तैयार रहूॅंगा।
इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद जी, स्वामी ईश्वरदास महामंडलेश्वर, अच्युतानंद जी, स्वामी गणेशानंद जी, स्वाीमी पवन दास, सेवा दास, राम दास आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार स्थित कृष्णायन देशी गौरक्षाशाला में 2000 से अधिक गायों का पालन-पोषण किया जाता है।