ऋषिकेश: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के वार्षिक उत्सव समारोह का आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ईश्वर का दिया हुआ एक अनुपम वरदान है देश का भविष्य है ।हमें बच्चों को नैतिक शिक्षा देखकर अच्छे संस्कार देने होंगे ।उन्होंने कहा कि अगर ज्ञान सफलता की चाबी है तो नैतिकता सफलता की सीढ़ी है एक के अभाव में दूसरे का पतन निश्चित है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बच्चों के जीवन में शिक्षकों का एक विशेष महत्व होता है ।अध्यापक छात्रों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए उनका मार्ग दर्शन करके राष्ट्र के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि हम उत्तराखंड को कैसे आगे बढ़ाए ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल को विधानसभा अध्यक्ष कोष से 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की एवं 8 छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नवदुर्गा कार्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति देने पर प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को एक-एक हज़ार रुपये प्रोत्ससाहन राशि कोष से देने की घोषणा की ।
वार्षिक समारोह पर स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री दीपक भारद्वाज ,ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री एस एस भंडारी, शिव कुमार गौतम ,अशोक पासवान ,बृजपाल राणा ,कपिल गुप्ता ,विकास एवं स्कूल की छात्र छात्राएं अध्यापक गण तथा अभिभावक गण उपस्थित थे