लखनऊ: विगत 20 वर्षों का बसपा से साथ छोड़कर जनपद गोरखपुर नगर निगम के पार्षद तथा पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा क्षेत्र श्री जनार्दन चौधरी पुत्र श्री बल्देव चौधरी आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ उनके सैकड़ो साथी भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं।
श्री जनार्दन चौधरी ने बसपा में पिछड़े वर्ग के प्रति उपेक्षा के विरोध में अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेजने के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के प्रेरक नेतृत्व से प्रेरित होकर वे समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल एवं मुख्य प्रवक्ता श्री राजेंद्र चैधरी उपस्थित रहे।
श्री जनार्दन चौधरी सन् 1991 में डी.वी.एम.पी.सी. कालेज, गोरखपुर में महामंत्री पद का चुनाव जीतकर राजनीति में आए और 20 वर्षों तक बसपा में सक्रिय रहे। वे सन् 2012 से 2017 तक गोरखपुर नगर निगम में पार्षद रहे। सन् 2017 में वे बसपा के टिकट पर गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है।
श्री चौधरी के साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में श्रीमती पुष्पा चैधरी, श्री अरविन्द शर्मा पूर्व जिला संयोजक, श्री अरूण पासवान सेक्टर अध्यक्ष, श्री शरमन चैहान, श्री माइकल चौधरी, रमेश शर्मा (सभी सेक्टर महासचिव) तथा श्रीकांत त्रिपाठी, अनिल मिश्र, धनंजय यादव, अभिषेक मिश्र आदि तमाम नेता शामिल हो गए है।