नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एनआईएचएफडब्ल्यू) के केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा कैडर के हाल में नियुक्त जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी ( जीडीएमओ) के लिए अब तक के पहले प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दोनों ही राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित थीं।
एक प्रेरणादायी संबोधन में श्री जे पी नड्डा ने एनआईएचएफडब्ल्यू एवं मंत्रालय को शामिल होने वाले नई भर्तियों के लिए नौ सप्ताह के इस प्रशिक्षण मॉड्यूल की रूपरेखा तैयार करने के लिए बधाई दी। श्री जे पी नड्डा ने उनसे कौशलों के संवर्द्धन के लिए खुला दिमाग रखने तथा नए विचारों एवं अनुभवों को अंगीकार करने का आग्रह किया। श्री नड्डा ने कहा, ‘ आप जितना अधिक सीखेंगे, आप महसूस करेंगे कि आप कितना कम जानते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऐसा कोई संगठन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
श्री जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि यह पाठ्यक्रम आपको आपके मानसिक क्षितिज को विस्तारित करने, दर्शन तथा जीवन की गहराई प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण आपको आपकी ताकत, आपकी कमजोरी को जानने तथा अपनी सेवाओं के प्रति समर्पण करने का मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि ये प्रशिक्षण अधिक दक्ष चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए वर्तमान क्षमता एवं कौशलों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह पाठ्यक्रम देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल में काफी योगदान देगा।
11 comments