Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराये गये वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराये गये वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में हंस कल्चरल सेंटर एवं हंस फाउण्डेशन द्वारा राजेश्वरी करूणा शिक्षा योजना के अंतर्गत विद्यालयों को विद्यालय वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हंस कल्चरल सेंटर एवं दि हंस फाउण्डेशन राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आवागमन में कठिनाई होती है। श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी द्वारा विद्यालयों को वाहन उपलब्ध करा कर गरीब छात्र-छात्राओं को दिया गया स्नेह एवं सहयोग एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज द्वारा पूरे भारतवर्ष में सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। गुजरात में अक्षयपात्र योजना के अंतर्गत लगभग 1.5 लाख बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है। सतपुली व हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मल्टीस्पेशियलिस्ट अस्पताल बनाये जा रहे हैं, जो कुछ माह में बनकर तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि माता मंगला जी व भोले जी महाराज द्वारा उत्तराखण्ड के लिये 10 हजार सोलर ब्रीफकेश जल्दी ही प्राप्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अनुरोध किया कि यदि सोलर ब्रीफकेश की फैक्ट्री भारत में लगती है तो उत्तराखण्ड में ही लगाई जाए। इससे राज्य को 100 प्रतिशत विद्युतिकृत करने में सहायता मिलेगी और राज्य के युवाओं को रोजगार में सहायता मिलेगी। माता मंगला जी व भोले जी महाराज द्वारा नाॅर्थ-ईस्ट में 2600 गरीब लोगों को सामुहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 21 मई को आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के लिये 13 मोबाईल डायग्नोस्टिक वैन भी उपलब्ध करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वाहनों की उपलब्धता से दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन पर ध्यान दे सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश के विकास के लिये लगातार प्रयास कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। शिक्षा में सुधार हेतु अध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। प्रभारी सचिव एवं प्रभारी मंत्रियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य सही प्रकार से हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’, ‘स्वच्छ भारत’’ एवं ‘‘नमामि गंगे’’ योजनाओं को शुरू किया गया है। ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ शुरू करने के उपरान्त लिंगानुपात में काफी सुधार आया है। उन्होंने नागरिकों से इन योजनाओं में सहयोग कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के आशीर्वाद से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, तिमली, पौड़ी गढ़वाल एवं सरस्वती शिशु मंदिर, नया बाजार, पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराए गए विद्यालय वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर विद्यालयों के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि हंस कल्चरल सेंटर द्वारा 10 विद्यालयों को विद्यालय वाहन उपलब्ध कराए जाने हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी का पुनः आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को आगे भी लगातार आपका आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर सचिव हंस कल्चरल सेंटर श्री चंदन सिंह भण्डारी, प्रभारी श्री प्रदीप राणा सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More