लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के श्रीलंका दौरे पर जा रहे राज्य के पत्रकारों को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया है कि पत्रकारों का यह दौरा दोनों देशों के आपसी संबंधों को और भी प्रगाढ़ करेगा. राजपाल और मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे वर्ष आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में श्रीलंका जा रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल उत्तर प्रदेश के पत्रकारों से मुलाक़ात कर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि भारतीय पत्रकार दोनों देशों के संबंधों में सेतु का कार्य करेंगे. श्री राज्यपाल ने श्रीलंका जा रहे आईएफडब्ल्यूजे प्रतिनिधि मंडल के नेता को वहां के राष्ट्रपति को भेंट करने के लिए अपनी लिखी पुस्तक चरैवेति ! चरैवेती के अंग्रेजी संस्करणMarching Ahead की प्रति सौंपी. उन्होंने इस पुस्तक के प्रथम पृष्ठ पर श्रीलंका के राष्ट्रपति के नाम शुभकामना सन्देश भी लिखा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे श्रीलंका के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से राज्य के सभी बौद्ध धर्म स्थलों के विकास पर बहुत तेज काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी श्रीलंका के दौरे पर जा रहे पत्रकारों श्री हेमंत तिवारी, श्री दिनेश पाठक, श्री गोलेश स्वामी और श्री राजेश मिश्रा को शुभकामनाएं देते हुए यह बातें कहीं. आईएफडब्लूजे का 23सदस्यीय दल श्री हेमंत तिवारी के नेतृत्व में 10 दिसम्बर को श्रीलंका के लिए रवाना हो रहा है. यह दल वहाँ श्रीलंका प्रेस एसोसिएशन के 62वें स्थापना दिवस में भाग लेगा, जिसे श्रीलंका के राष्ट्रपति संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वे चाहते हैं कि श्रीलंका और भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिले. सीएम ने कहा कि इसी उद्देश्य से वे श्रावस्ती, कुशीनगर, सारनाथ, कपिलवस्तु और संकिसा को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर श्रीलंका सरकार अशोक वाटिका समेत भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों को विकसित करे तो दोनों देशों में पर्यटन में भारी वृद्धि होगी. आईएफडब्लूजे के उपाध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी ने मुख्यमंत्री का ध्यान अशोक वाटिका की ओर दिलाया तब सीएम ने ये सारी बातें कहीं. इस मौके पर प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एसपी गोयल भी मौजूद रहे.