देहरादून: मा0 पर्यटन मंत्री, श्री सतपाल महाराज जी द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने तथा उत्तराखण्ड प्रदेश में स्थित छोटे बडे मन्दिरो को पर्यटन के मानचित्र में सम्मिलित करने के उद्देश्य से विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में चमोली जिले में स्थित श्री लाटू देवता धाम जो कि नन्दा देवी यात्रा मार्ग के वाण क्षेत्र में है, के कपाट खुलने की तिथि दिनांक 10-05-2017 प्रस्तावित है। श्री लाटू देवता मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि को मा0 पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी स्वयं उपस्थित रहेंगे।
वाण क्षेत्र मे ं श्री लाटू देवता के प्रति लोगों में बड़ी श्रद्धा है। श्री लाटू देवता मन्दिर वर्ष में सिर्फ एक बार वैशाख पूर्णिमा को कुछ घंटो के लिए मन्दिर का द्वार खुलता है। यह एक मात्र ऐसे देवता है जिनके दर्शन पुजारी भी नही कर पाते है, क्यो कि मन्दिर का द्वार खोलते समय पुजारी की आंखों पर पट्टी बंधी होती है। श्री लाटू देवता के मन्दिर में लोग अपनी मनोकामना लेकर आते है। मान्यता है कि यहां से मांगी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से विभिन्न शैव मन्दिरों, शाक्त मन्दिरों तथा वैष्णों मन्दिरों को धाम के रूप मे विकसित किये जाने का प्रस्ताव किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा साहसिक, धार्मिक, वेलनेस तथा पाक कला पर आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के उद्देश्य से मा0 पर्यटन मंत्री जी के विशेष प्रयासों से कार्तिक स्वामी में रोप-वे की डी0पी0आर0 पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही कुंजापुरी सिद्धपीठ में भी रोप-वे की स्थापना की प्रारम्भिक कार्यवाही करते हुए Techno economical Feasibility Study (TEFS) करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त मा0 पर्यटन मंत्री जी के विशेष प्रयासों से महाभारत पर्यटन सर्किट को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की वित्तीय सहायता से विकसित किये जाने की कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजा गया है।
10 comments