मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘द गुड महाराजा’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में संजय दत्त महाराजा की तरह नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार होंगे. यह फिल्म एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म पर उमंग कुमार करीब डेढ साल से काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि फिल्म ब्रिटिश शासन के समय की है. फिल्म को नवानगर के राजा के इर्ग-गिर्द बनाया जाएगा कि किस तरह एक राजा ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कई बच्चों को सुरक्षा और सहारा दिया था.
Here is the first look of @duttsanjay #TheGoodMaharaja #sanjaydutt as maharaja jam sahib digvijaysinghji ranjitsinghji director @OmungKumar pic.twitter.com/csGBjj0gry
— M.Sanjay (@MrSANJAYMISHRA) August 30, 2017