मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म बायोपिक संजू का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है जिसे देखने के बाद अब दर्शकों को फिल्म का इंतेजार है।
इस फिल्म में रणबीर जहां संजय दत्त के किरदार में हैं, वहीं परेश रावल ने उनके पिता सुनील दत्त का किरदार निभाया है। दिया मिर्जा इस फिल्म में मान्यता दत्त, मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका तो सोनम कपूर संजय दत्त की एक्स गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी।
इसके अलावा विकी कौशल संजय दत्त के दोस्त के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अनुष्का शर्मा के किरदार पर सस्पेंस अब तक बना हुआ था लेकिन ट्रेलर रिलीज केब बाद इस बात का खुलासा हो गया है।
खुद राजकुमार हिरानी ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का के किरदार से पर्दा उठाया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक लंदन बेस्ड बॉयोग्राफर के किरदार में हैं।
फिल्म में दिखेगा कि संजय दत्त अपनी बॉयोग्राफी लिखवाना चाहते हैं और इसके लिए वह अनुष्का के किरदार से संपर्क करते हैं, जबकि अनुष्का की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं होती। हालांकि बाद में कहानी के बढ़ने के बाद उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगती है। फिल्म संजू इसी 29 जून को रिलीज होने वाली है।
समाचार नामा