देहरादून: पढ़ाई के अतिरिक्त ,आज छात्रो की भूमिका मात्र चुनाव तक सिमित ना रह कर सांस्कृतिक गतिविधयो में भी होनी चाहिए। छात्रो में राष्ट्रीय भावना का होना अत्यन्त आवश्यक है। छात्रो में अनुशासन का होना उनकी जीवन को दिशा देती है। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने यमुना कालोनी में आयोजित ए0 बी0 वी0 पी0 द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला मंच ,सस्कृति कला उत्सव कार्याक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर कही। मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि ए0बी0वी0पी0 इस क्षेत्र मे उल्लेखनीय का कार्य कर रही है। संस्कृति कला और राष्ट्रीय भावना से समबन्धित कार्यक्रमो में अन्य संस्थायों को भी आगे आना चाहिए ।
उन्होने ने कहा कि ऐसी संस्थाये छात्रो को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराती है, जिनसे प्रतिभाये निकल कर राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुचती है।प्रतिभाओं को मंच मिलना जरूरी होता है। छात्रो को यह मंच प्रारम्भ से ही देने का प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम मे लगाये गये विविध विषयों पर आयोजित कला प्रर्दशनी का अवलोकन करते हुए उन्होने ने कहा कि यह प्रर्दशनी पहाड़ के व्यापक संस्कृति को र्दशाती है तथा दुर्लभ विषयों की ओर संकेत छोड़ती है। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्र्रज्ज्वलन से किया गया।
प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत , संस्कार भारती उपाध्यक्ष सविता कपूर, कला मंच समन्वयक सौरभ उनियाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी0 के0 साही इत्याादि उपस्थित थे।
1 comment