मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला भारतीय क्रिकेट में सचिन के योगदान को देखते हुए लिया है। इस फिल्म को ब्रिटिश फिल्ममेकर जेम्स इरसकिन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। आज ये फिल्म रिलीज हो गई है जिसे दर्शकों की ओर से काफी समर्थन मिल रहा है।
‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को ओडिशा, केरेला और छत्तीसगढ़ में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है।
24 मई को सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम और बॉलीवुड हस्तियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। सचिन ने प्रीमियर में पहुंचे सितारों का ट्विटर पर धन्यवाद भी किया। प्रीमियर में सचिन अपनी पत्नी अंजली और भाई अजीत के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके बच्चे अर्जुन और सारा भी नजर आए। इस फिल्म में उनके एक आम मुंबईकर से लेकर मास्टर ब्लास्टर बनने तक के सफर को दिखाया गया है। फैंस भी सचिन की फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे।