लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सचिवालय में कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा है कि इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा है कि सचिवालय के विभिन्न परिसरों की सुरक्षा को भी चुस्त-दुरुस्त और सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि सचिवालय के विभिन्न परिसरों की सफाई व्यवस्था एवं रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रस्तुतिकरण के अवसर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सचिवालय में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश हर हाल में रोका जाए। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण हो और अधिकारियों के स्तर पर पत्रावलियों का निस्तारण 03 कार्यदिवसों में हो। किसी एक स्तर पर पत्रावलियों का निस्तारण अधिकतम 07 कार्यदिवसों में सम्पादित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सचिवालय के कक्षों का आधुनिकीकरण हो, कार्मिकों का डाटा बेस तैयार किया जाए तथा पत्रावलियों और अभिलेखों का डिजिटाईजेशन कार्य शीघ्रता से किया जाए। अभिलेख कक्षों का कम्प्यूटरीकरण भी किया जाए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।