देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में एयर मार्शल एस.बी.पी. सिन्हा, एयर मार्शल अरविंद बुटोला एवं मेजर जनरल बलराज मेहता ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए आपदा की आशंका हमेशा बनी रहती है। राज्य में आपदा जैसी परिस्थितियों एवं मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हमें एयरफोर्स एवं भारतीय सेना की सहायता की आवश्यकता है। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी के समय राहत कार्यों के लिए हमें एयरपोर्ट एवं हेलीपैड की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई पट्टियों को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है।
एयर मार्शल एस.बी.पी. सिन्हा एवं मेजर जनरल बलराज मेहता ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आश्वस्त किया कि वह राज्य के विकास एवं आपदा जैसी परिस्थितियों में राज्य सरकार की सहायता का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही एयरफोर्स द्वारा पंतनगर, चिन्यालीसौड़, नैनीसैनी (पिथौरागढ़) एवं गौचर को विकसित करने के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने हवाई पट्टियों के विकास के लिए ट्रायल लैंडिंग और अन्य तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने का भी अश्वासन दिया।
मेजर जनरल बलराज मेहता द्वारा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिलने वाले बजट को समय पर रिलीज करने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि सैनिक स्कूल का बजट समय पर रिलीज हो सके।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर सिंह, श्री ओमप्रकाश, सचिव विनोद शर्मा, विंग कमांडर श्री ए.मिश्रा, श्री संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।