देहरादून: माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शहरी विकास एवं आवास मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी तैनात अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से बद्रीनाथ मार्ग सहित अन्य चारधाम मार्गो एवं जनपदों की जानकारी लेते मिले। मदन कौशिक ने कहा चारधाम यात्रा पूर्ण सुरक्षित एवं सफल ढंग से संचालित है। सरकार चारधाम यात्रा पर बड़े चैकस होकर नजर रख रही है। इस सम्बंध में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नम्बर 1070/0135-2710334 एवं 0135-2710335 भी कार्य कर रहा है।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव आपदा अमित नेगी, अधिशासी निदेशक आपदा नियंत्रण पीयूष रौतेला सहित अपर निदेशक सूचना डा0 अनिल चन्दोला उपस्थित थे।