देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में बैठक लेते हुए स्वच्छता विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में मिली जानकारी का लाभ अपने कार्य के दौरान सामने लाऐं। स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा सर्वप्रथम अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी एक कर्मचारी, अधिकारी अथवा नागरिक के प्रयासों से सम्भव नहीं है। इसलिए स्वच्छता के लिए हमें टीम भावना से काम करना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सुबह-सुबह स्वच्छता की स्थिति के जानकारी के लिए भ्रमण पर निकलें। उन्होंने कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कार्मिकों के हित का पुरा ध्यान रखा जायेगा। प्रमोशन, वेतन वृद्धि की फाईल दौड़ेगी। प्रदेश के स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा के लिए शासनस्तर पर मासिक बैठक लेने का निर्देश दिया।
मासिक बैठक में स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ की स्थिति, व्यक्तिगत- सार्वजनिक शौचालय की स्थिति, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की स्थिति, डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण की स्थिति, यूजर चार्जेज के आरोपण की स्थिति तथा थूकने के प्रवृति रोकने से अधिनियम पर कार्यवाही की स्थिति का विशेष रूप से समीक्षा की जाय तथा अमृत योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी फोकस रखा जाय।
इस अवसर पर सचिव आवास श्रीमती राधिका झा, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन, एमडीडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका, समस्त नगर आयुक्त एवं समस्त अधीशासी अधिकारी स्थानीय निकाय इत्यादि उपस्थित थे।