सिवनी: जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत मड़ई गांव के नजदीक एनएच-7 में आज सुबह कार और बस की सीधी भिडंत में कार सवार जबलपुर के गौस परिवार के पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य गंभीर स्र्प से घायल हो गये।
लखनादौन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नवीन जैन ने बताया कि जबलपुर निवासी गौस परिवार के मुखिया गुलाम वारिस मंगलवार को पेशी में शामिल होने कार से बालाघाट जा रहे थे। लालबर्रा (बालाघाट) में रह रहे रिश्तेदारों से मिलने के लिए गौस परिवार के अन्य सदस्य भी कार में साथ जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सिवनी-जबलपुर नेशनल हाईवे में सिवनी से जबलपुर जा रही यात्री बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार गौस परिवार के मुखिया गुलाम वारिस (40) और बेटे मोहम्मद अकीब (8) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में सवार परिवार के अन्य छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडीकल कॉलेज जबलपुर रैफर किया गया है।
जैन ने बताया कि बस और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि बस में सवार किसी भी यात्री को हादसे में चोट नहीं पहुंची है। घटना के तुरंत बाद घायलों की मदद के लिए ग्रामीण पहुंच गए। बाद में पुलिस ने घायल कार सवारों को संजीवनी 108 एंबूलेंस वाहन से सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त बस को जब्त कर चालक साबिर खान को गिरफ्तार कर लिया है।