दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास रविवार को एक कार दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार भारोत्तोलकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्थानीय पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह दुर्घटना दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंधु बॉर्डर के नजदीक दिल्ली के अलीपुर गांव के पास सुबह करीब 3 बजे हुई। पीड़ित दिल्ली-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में यात्रा कर रहे थे। हादसे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है।
Delhi: Four powerlifting players killed & two injured in a road accident due to fog conditions at Sindhu border in #Delhi ;Visuals from the spot pic.twitter.com/6Tam7H1UXm
— ANI (@ANI) January 7, 2018
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस दुर्घटना में चार भारोत्तोलकों की मौत हो गई। वहीं, देश के लिए 2017 में भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सक्षम यादव और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।”
अधिकारी ने बताया कि कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक बिजली के खंभे से भिड़ गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि उसके कारण कार की छत तक उड़ गई। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में घने कोहरे के बावजूद चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। भारोत्तोलक पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद सभी 6 भारोत्तोलकों को नरेला के राजा हरीशचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसमें 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान टीकमचंद, सौरभ, योगेश और हरीश रॉय के रुप में हुई है।
आधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सक्षम यादव को बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं रोहित को लोक नायक जय प्रकाश नारायन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मृतक खिलाड़ियों में शामिल पावरलिफ्टिंग एथलीट टिकमचंद की बहन ने बताया कि उन्होंने (खिलाड़ी) कल रात कहा था कि वह घर आ रहे थे, लेकिन सुबह हमें इस दुर्घटना की खबर मिली।
Family of Powerlifting athlete Tikamchand who died along with 3 other athletes in a road accident in early morning hours nr Delhi's Sindhu border.Tikamchand's sister says he had called last night to say he was coming home.In early morning hours we came to know about the accident. pic.twitter.com/PFdJkHzbdO
— ANI (@ANI) January 7, 2018