16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सतपुली में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुएः केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

सतपुली में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में, श्री सतपाल महाराज ने सतपुली में, श्री प्रकाश पंत ने डोईवाला में, डा.हरक सिंह रावत ने स्वर्गाश्रम में, श्री यशपाल आर्य ने रूड़की में, श्री अरविंद पाण्डे ने कोटद्वार में, श्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश में, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने विकासनगर में व डा. धनसिंह रावत ने मसूरी में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।

हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम हरकी पैड़ी में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं सी.सी.आर. के पास रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाकर धरातल पर कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता में रख कर कार्य किया जायेगा। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश की मर्यादा को पृुर्नस्थापित किया जायेगा।

स्वच्छता अभियान के पहले मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया और हरकी पैड़ी से स्वच्छता सफाई अभियान कार्यक्रम की शपथ आम नागरिकों को दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए स्वयं समय दूंगा। गंदगी न करूंगा और न ही करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं अपने मोहल्ले, शहर, विद्यालय, कार्यालय से शुरूवात करूंगा। गली-गली शहर-शहर स्वच्छता मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता कार्य अन्य 100 व्यक्तियों से कराऊंगा। स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक कदम मेरे भारत को स्वच्छ करने में मदद करेगा। यह शपथ मुख्यमंत्री ने स्वयं लेते हुए अन्य नागरिकों को भी शपथ दिलाई।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने गोकंर्ण धाम में संतो द्वारा स्वागत समारोह में प्रतिभाग करते हुए आशीर्वाद लिया। श्री रावत ने कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है और आगे भी उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास इस प्रकार किया जायेगा कि सभी संतो को सम्मान मिल सके। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश को कुशल नेतृत्व मिला है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता सफाई अभियान को आगे बढा़या जायेगा। मेयर मनोज गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर स्वामी स्वरूप पुरी महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चैहान, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा, विकास तिवारी, अशोक तिवारी, विमल कुमार, नरेश वर्मा, गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधीवादी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

रूड़कीः रूड़की के आदर्श नगर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार भी स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस अभियान में तेजी लाई जायेगी। श्री आर्य ने कहा कि देश एवं राज्य को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कृत संकल्प होकर इस अभियान में शामिल होना होगा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई। श्री आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। आदर्श नगर में उन्होंने सफाई नायकों के साथ सफाई अभियान चलाते हुए उत्तराखण्ड को स्वच्छ, सुन्दर एवं प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना होगा वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगें एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्पना सेनी, नगर अध्यक्ष सुनील साहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल, श्यामवीर सेनी, बृजेश त्यागी, बैज्यन्ती, संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, अन्य जन प्रतिनिधि एवं सफाई नायक उपस्थित थे।

डोईवाला: केबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत ने लगभग एक घंटे तक डोईवाला बाजार में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। उन्होंने जहां सड़क को झाड़ू लगाकर साफ किया, वहीं कचरा जमा होने से चोक हुई नालियों को भी साफ किया। श्री पंत डोईवाला बाजार में दुकानदारों से व्यक्तिगत रूप से मिले और दुकानों के सामने सफाई रखने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग न किए जाने का आह्वान किया। श्री पंत ने कहा कि नई सरकार ने कार्यभार ग्रहण करते ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान को संचालित करने का निर्णय लिया। प्रदेश में वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए इस संाकेतिक अभियान द्वारा संदेश देने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ किए गए राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से पूरे देश की जनता जुड़ रही है। हम उŸाराखण्ड में भी इसे आगे ले जाएंगे। स्वच्छता अभियान एक सतत अभियान है। इसे एक सामाजिक आंदोलन बनाना होगा। हमें अपने गांवों, शहरों की स्वच्छता के साथ ही राज्य व देश के विकास में स्वयं को समर्पित करना होगा। इस अवसर पर गढ़वाल मंडलायुक्त विनोद शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

स्वर्गाश्रमः कैबिनेट मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने स्वर्गाश्रम में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डाॅ. रावत द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। कैबिनेट मंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहला कार्यक्रम स्वच्छता अभियान से शुरू किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभियान की जो पहल शुरू की है, उसे हम देवभूमि से आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है, स्वर्गाश्रम क्षेत्र में देश-विदेश से पर्यटक एवं श्रद्धालु आते है। इसलिए इस स्थान से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सावर्जनिक जीवन में भी हम सभी को अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई की ओर ध्यान देना होगा। इसके लिए जनजागरूकता अभियान शुरू किये जायेंगे। कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को निर्देश दिये कि स्वर्गाश्रम के घाटों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाय। इसके लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल चन्द्रशेखर भट्ट, सभासद गजेन्द्र नागर, महामंत्री त्रिवेन्द्र नेगी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी भण्डारी सहित नगर पालिका मुनिकी रेती के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ऋषिकेश: केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत स्वच्छता अभियान को प्रदेश में तीव्र गति देने हेतु गंगा शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल द्वारा स्वच्छता शपथ तथा गंगा शपथ में हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग करने के साथ ही सम्पूर्ण त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया गया तथा त्रिवेणी घाट व गंगा के सफाई अभियान में लगभग एक घण्टे तक सक्रिय भागीदारी की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री उनियाल ने लोगो से अपील की कि गंगा व घाट के स्वच्छता अभियान में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे तथा गंगा में प्लास्टिक की थैलिया व अन्य प्रकार का कूड़ा कचड़ा न डाले। श्री उनियाल ने कार्यक्रम के समापन के बाद घाट स्थित वाल्मिीकि मंदिर के दर्शन किये। इस अवसर पर विधायक पे्रमलाल अग्रवाल, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष दीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

विकासनगर: विकासनगर में राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, द्वारा विकासनगर मण्डी चैक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती तारा देवी, महिला नगर अध्यक्ष भाजपा नीलम सहगल एवं कई जनप्रतिनिधियों सहित उप जिलाधिकारी विकासनगर, परियोजना निदेशक स्वजल, खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकासनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More