मुंबई: कोच्चि में जो हुआ वो कोई भूल नहीं सकता. सनी लियोनी एक मोबाइल स्टोर की ओपनिंग के चलते केरल पहुंची हुई थी. सनी के लिए इस दिन की शुरुवात आम थी लेकिन कोच्चि पहुंचने पर उन्हें जो वेलकम मिला उसके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं था. सनी लियोनी की गाड़ी जैसे ही एअरपोर्ट से कुछ दूर निकली हाज़ारो फैन्स ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. खुद सनी को भी शायद ये अंदाज़ा नहीं था कि देश के इस कोने में भी लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं. हज़ारो फैन्स को देखकर ये बेबी डॉल बिलकुल भी नहीं घबराई बल्कि वो बहुत खुश हुई और सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर भी किया.
Hi! Photography by the most amazing @tomas_moucka truely knows how to capture a moment in time. #kochi #fone4 pic.twitter.com/qtqOjqdK10
— sunnyleone (@SunnyLeone) August 17, 2017
सनी लियॉन को देखने के लिए भीड़ इतनी ज्यादा जमा हो गयी कि कोच्चि में ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस को भीड़ को संभालने में बड़ी दिक्कत हुई यहां तक कि लाठी चार्ज भी करना पड़ा. जहां एक तरफ सनी लोगों से मिले इस प्यार के चलते दिन भर इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहीं थी वहीं दूसरी तरफ उन्हें प्यार करने वाले कुछ फैन्स जेल पहुंच गए. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस ने मोबाइल स्टोर के मालिक और अन्य 100 लोगों पर ट्रैफिक ब्लॉक करने के आरोप में कारवाई की है.
Drone shots from yesterday 🙂 lol pic.twitter.com/HJpVnqthZ7
— sunnyleone (@SunnyLeone) August 18, 2017
7 comments