संभल: उत्तर प्रदेश में संभल की बेटी प्रेरिका जल्द ही बड़े पर्दे पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी। प्रेरिका की फिल्म ‘ द जर्नी ऑफ भांगोवर’ 15 दिसंबर को भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, देहरादून, रुड़की समेत तमाम अन्य जिलों में की गई है। ‘द जर्नी ऑफ भांगोवर’ फिल्म में संभल की प्रेरिका लीड रोल निभागी। फिल्म से मशहूर गायिका एवं डांसर सपना चौधरी का भी अहम रोल है। वह इसमें आइटम सांग पर डांस करती दिखेंगी। फिल्म में समाज में लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है।
आर्मी में कैप्टन थे पिता
शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी नन्द लाल अरोड़ा आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर हुए है। बड़ी बेटी प्रतिज्ञा अरोड़ा नौसेना में कार्यरत है, जबकि बेटा आर्मी की नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। परिवार पुणे में रहने लगा है। छोटी बेटी प्रेरिका अरोड़ा ने 2015 में फिल्मी दुनिया में जाने का मन बनाया तो वह मुंबई चल गई।
बचपन से था फिल्मी दुनिया में जाने का शौक
परिवार देश सेवा में लगा था तो दूसरी ओर प्रेरिका बचपन से ही फिल्मी दुनिया में जाने की ठान ली थी। प्राइवेट नौकरी कर परिवार से अलग होकर खुद को आगे बढ़ने का हौसला बनाया और मुंबई चली गई। वहां उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर द जर्नी आंफ भांगोवर फिल्म को तैयार किया।
फिल्म में है सपना का आइटम सांग
फिल्म के डायरेक्टर महेंद्र सिंह सनिवाल है। फिल्म में प्रेरिका अरोड़ा लीड को राल निभांएगी तो हरियाणा की गायक सपना चौधरी अपना आइटम गीत की प्रस्तुति देंगी जबकि यशपाल सिंह पुलिस इंस्पेक्टर बनेंगे। मुंबई से फोन पर अभिनेत्री प्ररेरिका ने प्रेस से बातचीत में बताया कि फिल्म नशे की समस्या पर आधारित है। जिसमें पांच दोस्त भांग पीकर नशे में काफी गलती करते है तो कुछ ठीक भी कर लेते। एक बार ऐसा मौका आ जाता है कि वह नशे में आंतकवादी को पकड़ लेते है और मुसीबत में फंस जाते है। ऐसा में उन्हें एक पुलिस इंस्पेक्टर बचाने पहुंचता है। उन्हें फिर नशे से होने वाली गलती का एहसास कराया जाता है।
नशे से दूर रहने को प्रेरित करती है फिल्म
प्रेरिका अरोड़ा बताती है कि इस फिल्म से समाज में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे लोग नशे में गलती न करें और नशे से दूर रह सकें। उनका कहना है कि फिल्मी दुनिया में रहकर संभल का नाम रोशन करती रहेंगी। हरियाणा की मशहूर गायक सपना चौधरी के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्हें खुशी भी हुई। फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, गुड़गांव, दिल्ली में हुई है।
oneindia
1 comment