वाशिंगटन: नासा के अधिकारियों ने दावा किया है कि साल के सबसे बड़े सूर्यग्रहण को नासा की वेबसाइट पर 9 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन देखा है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी के मुताबिक, 21 अगस्त को साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण पड़ा. इसके बाद नासा ने ऑनलाइन सूर्यग्रहण देखने की सुविधा नासा की वेबसाइट पर दी थी.
VIDEO: भारत समेत कई देशों में सूर्यग्रहण का नजारा, इंडोनेशिया में पूर्ण सूर्यग्रहण
लोगों ने पहली बार देखा ऑनलाइन सूर्यग्रहण
माना जा रहा है कि इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन सूर्यग्रहण जैसा कोई इवेंट पहले नहीं हुआ है, जहां इतने सारे लोग एक मौके पर एकजुट हुए हों. नासा के मुताबिक, 4 करोड़ लोगों ने नासा की ब्रॉडकास्टिंग वेबसाइट पर सूर्यग्रहण देखा है, साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म पर भी. फेसबुक पर 2.70 करोड़ लोगों ने सूर्यग्रहण से पहले और बाद में लाइव देखा है. साथ ही 1.21 करोड़ लोग नासा की बेवसाइट पर दर्ज किए गए. अमेरिका में अगला सूर्यग्रहण 2024 में पड़ेगा.