आगामी समर ट्रांसफर विंडो में नेमार को साइन करने के लिए रियल मैड्रिड ने कमर कस ली है। इसके अलावा क्लब कुछ और बड़े नामों को अपने साथ जोड़ सकता है। ‘द इंडिपेंडेंट’ की एक रिपोर्ट की मानें तो रियल मैड्रिड इस ब्राजीलियाई खिलाड़ी को क्लब में शामिल करने के लिए अपना मन बना चुका है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नेमार रियल मैड्रिड के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि, वह गोल दागने से वंचित रह गए। लेकिन नेमार को मैड्रिड के दर्शकों ने भी भरपूर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक स्पैनिश क्लब को भरोसा है कि नेमार बर्नब्यु आने के लिए डील जरूर साइन करेंगे।
वैसे आपको बता दें, नेमार को खरीदने के लिए क्लब को काफी फंड इक्कठे करने होंगे। ऐसे में वह गारेथ बेल, करीम बेन्ज़ेमा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, केलोर नवास और लुका मोड्रिच पर दांव खेलने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा क्लब की नजर गोलकीपर डेविड डे हेया और थिबॉट कोर्टवा पर भी है। बता दें, बीते समर पेरिस सेंट जर्मेन ने नेमार को रिकॉर्ड 220 मिलियन यूरो में साइन किया था।
उधर, नेमार पर स्पेनिश जर्नलिस्ट डिएगो टोरेस ने सवाल उठाया है। टोरेस का कहना है कि नेमार पेरिस में ऐसे जिंदगी जी रहे हैं। मानो जैसे कोई छोटा बच्चा गर्मी की छुट्टियां मना रहा है। दरअसल, नेमार ने दो दिन अपना जन्मदिन मनाया था। इस सेलिब्रेशन की वजह से उन्होंने एक मैच भी मिस कर दिया।