लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय, 19-विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर आज रोजा इफ़्तार का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में उलेमा, दानिश्वर, इमाम साहेबान, सज्जादा नशीन, यशभारती सम्मान प्राप्त, सामाजिक कारकुन, खातून और शायर भी शामिल थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रोजेदारों का स्वागत किया और धर्मगुरूओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। लगभग 25 हजार रोजेदारों ने शिरकत की। उत्तर प्रदेश से खानकाह एवं दरगाह आलिया के शज्जादा नशीन पहली बार निकल कर सामूहिक दुआ में शामिल हुए। दरगाह बराउन शरीफ, दरगाह किछौछा शरीफ, दरगाह पीलीभीत आदि आज के इफ्तार में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी के रोजा इफ्तार में शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, प्रिन्सिपल नदवा काॅलेज, मौलाना खालिद रशीद, फरंगी महली, इमाम ईदगाह, लखनऊ, मौलाना सैफ अब्बास, अध्यक्ष चाँद शिया कमेटी, मौलाना अब्दुल मन्नान, शाही इमाम मस्जिद टीले वाली, लखनऊ, मौलाना सईद साहब , इमाम-उ-ईदगाह, उजरियांव, गोमतीनगर, लखनऊ, जनाब वासिक वारसी, सज्जादा नशीन, देवा शरीफ, जनाब राशिद अली मिनाई, दरगाह शमीना शाह, लखनऊ शामिल थे।
इनके अतिरिक्त लाल बाबा कादिरी, आगरा सज्जादा नशीन, जनाब जफ़रयाब जिलानी साहब पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, मौलाना कफील अशरफ साहब, मौलाना शाहिद साहब नदवी, मौलाना फरमान नदवी शाही इमाम मस्जिद नदवा काॅलेज लखनऊ, शज्जादा नशीन किछौछा शरीफ, हाफिज़ सगीर साहब सदर मुस्लिम मसाइल बोर्ड उत्तर प्रदेश तथा अनीस अंसारी ने भी शिरकत की।
रोजा इफ्तार में मौलाना अमानुल्लाह नदवी अमीर-उ-जमात लखनऊ, सूफिया खातून प्रिन्सिपल मदरसा इस्लामिया, जरीना उस्मानी चेयरमैन महिला आयोग, ख्वाजा यूनुस संस्थापक इरम काॅलेज, मौलाना कौसर नदवी इमाम मस्जिद मुंशीपुलिया,डा. आरफा खानम प्रिन्सिपल इरम काॅलेज लखनऊ, आफताब आलम, भी शामिल हुए।
आज के रोजा इफ्तार में नवाब मीर जाफ़र अब्दुल्ला तथा यशभारती सम्मान प्राप्त जनाब अनवर जलालपुरी उर्दू के मशहूर शायर, जनाब वसीम बरेलवी (एम.एल.सी.) उर्दू के मशहूर शायर, जनाब शारिब रूदौलवी, रूदौली शरीफ, जनाब गुलाम शरफुद्दीन गुलायन साहब भदोही, जनाब नय्यर जलालपुरी, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
रोजे़दारों का स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, सांसद श्री बेनी प्रसाद वर्मा एवं श्री प्रमोद तिवारी (कांग्रेस नेता), सीपीआई नेता श्री अतुल अंजान, नेता विरोधी दल विधानसभा श्री रामगोविंद चौधरी, नेता विपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्वमंत्रीगण श्री बलराम यादव, श्री राजेंद्र चौधरी, सांसद धर्मेन्द्र यादव एवं श्री नीरज शेखर, श्री पारस नाथ यादव, श्री राममूर्ति वर्मा, श्री अरविन्द सिंह गोप, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री विनोद सिंह उर्फ पंड़ित सिंह, श्री शैलेंद्र यादव, ललई, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्र एवं नितिन अग्रवाल विधायक, श्री एसआरएस यादव, श्री अरविन्द कुमार सिंह एम.एल.सी. श्री अबू आसिम आजमी, श्री जावेद आब्दी ने भी किया।