लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी ने नगर निगम के महापौर पद के प्रत्यााियों की सूची जारी कर दी है।
मेयर पद के लिए मेरठ से श्रीमती दीपू मनेठिया बाल्मीकि, बरेली से डा0 आई0एस0 तोमर, मुरादाबाद से श्री यूसुफ अंसारी, अलीगढ़ से श्री मुजाहिर किदवई पुत्र श्री सै0 एस0एम0 किदवई, झांसी से श्री राहुल सक्सेना, अयोध्या से सुश्री गुलशन बिन्दू तथा गोरखपुर से श्री राहुल गुप्ता को समाजवादी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सूची में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महिलाएं और व्यापारी सबसे ज्यादा अपमानित और उत्पीड़न के शिकार हुए हैं। इसलिए चुनाव में इनको विशेष रूप से महत्व दिया गया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जीएसटी से बुरी तरह त्रस्त व्यापारी समाज के हितों के लिए समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता है।