लखनऊ: कांग्रेस पार्टी, सेवादल से पहचानी जाती है। सही मायने में सेवादल की कांग्रेस की पहचान है और जब-जब यह संगठन कमजोर हुआ है कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है। आज समाज में बैठे हुए बहुरूपियों के मुकाबलेे एक मात्र संगठन सेवादल ही है जो इनका मुंहतोड़ जवाब ही नहीं बल्कि इनको नेस्तनाबूद भी करेगा। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह हमारी श्वेत वस्त्र सेना आने वाले चुनाव में काली टोपी वालों के काले कारनामों को जनता के बीच ले जायेंगे और पूरी तरह बेनकाब करते हुए कांग्रेस को पुनः सत्तारूढ़ करायेंगे।
इस मौके पर अ0भा0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई ने सेवादल पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुर्नगठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और निष्क्रिय इकाइयों एवं पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी और इसके साथ ही बदलते सामाजिक व राजनीतिक परिवेश में कांग्रेस सेवादल खुद को नये कलेवर के साथ जनता के बीच ले जायेगा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के मूल्य कांग्रेस की मर्यादा और परम्परा को साथ रखते हुए आगामी चुनाव के मद्देनजर सेवादल प्रशिक्षणों की श्रंखला के माध्यम से स्वयंसेवकों को तैयार करते हुए समाज की इन विघटनकारी शक्तियों को परास्त करेगी। उन्होने कहा कि आगामी 9अगस्त को वाराणसी में भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ पर एक बड़ा कार्यक्रम सेवादल आयेाजित कर आने वाले दिनों के लिए शंखनाद करेगा।
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए सेवादल के प्रान्तीय मुख्य संगठक/अध्यक्ष डॉ0 प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि श्वेत वस्त्र एवं सिर पर सफेट टोपी पहनकर सेवादल का स्वयंसेवक कांग्रेस की नीतियों को आत्मसात कर लेता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सेवादल का कार्यकर्ता नई ऊर्जा और पूरी लगन से वाराणसी मंे आयोजित भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ 09अगस्त से पूरे प्रदेश में अपने कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश एवं देश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु जनजागरण करेगी।
यह जानकारी देते हुए सेवादल के प्रान्तीय संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी राजेश सिंह‘काली’ ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, सेवादल के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अमरजीत सिंह जी, श्री राजनरायन यादव, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री प्रताप नरायन मिश्रा सहित सर्वश्री करूणेश राठौर, राजेश सिंह‘काली’, अमरेश यादव, प्रभाकर मिश्रा, शर्मानन्द मिश्रा, ब्रजेश वर्मा, तनुज तिवारी, सुशील तिवारी सोनू पंडित, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती कमला सिसौदिया, कनिष्का रफेल, रूबिया सिद्दीकी, नजमा बेगम, शालिनी अग्रवाल सहित प्रदेश एवं जिला/शहर मुख्य संगठक मौजूद रहे।