पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई है। अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही मानो बवाल मच गया है। बात तब हाथ से निकल गई जब कुंबले ने खुले आम यह कह दिया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से उनके रिश्ते ख़राब थे। इसी के परिणामस्वरूप वो कोच के पद से त्याग दे रहे हैं। अब बीसीसीआई इस मुद्दे को ठंडा करने में लगा हुआ है। अब प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने बतौर कोच अनिल कुंबले के काम की तारीफ़ की है। कुंबले की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए राय ने कहा कि वह बेहतरीन कोच रहे और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय टीम में एकजुटता रहे।
राय ने कुंबले-कोहली विवाद पर कहा, “अगर दो व्यक्तियों को चौबीसों घंटे और सातों दिन एक साथ रखा जाता है तो उनकी पेशेवर राय में मतभेद हो सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं है? उनका अनुबंध एक साल के लिए था। वह काफी परिपक्व व्यक्ति हैं, उन्होंने यह फैसला किया कि बस बहुत हो गया। कप्तान को ही मैदान पर खेलना है, क्या आख़िरकार ऐसा नहीं है? उन्होंने कहा, “कुंबले की भूमिका पूरी तरह से त्रुटिहीन थी। उन्होंने बतौर कोच बेहतरीन काम किया। हम इतने ही पेशेवर लोगों के साथ रहेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि कप्तान, मैनेजर और टीम में सांमजस्य रहे।
राय ने आख़िर में कहा, “कोच-कप्तान मुद्दे पर चर्चा के लिए क्या बचा है? सुनिये, अनिल कुंबले का क्या बयान था, किसी भी बयान पर मत जाइये। भारतीय मीडिया के बारे में एक अच्छी चीज यह है कि भारतीय मीडिया घरों, बैडरूम के अंदर नहीं झांकती इसलिये कृप्या करके ड्रेसिंग रूम के अंदर मत झांकिये।”