गुवाहाटी: राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 1 फीसदी की वृद्धि करने की जारी अधिसूचना के तहत चालू वर्ष के जुलाई से अक्टूबर महीने तक का बकाया एक ही किश्त में करने की घोषणा की है।
कर्मचारियों व पेंशनधारकों को उनके बैंक खातों में दो महीने का बकाया एक साथ जमा करा दिए जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष के 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक चार महीने का वर्धित महंगाई भत्ते की राशि एक किश्त में दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सरकार ने 1 नवम्बर को एक अधिसूचना जारी की थी।
वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने विगत 24 अक्टूबर एक निर्देश दिया था, जिसमें उन्होंने सरकारी कर्मचारी तथा पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 1 फ़ीसदी वृद्धि का प्रस्ताव रखा था। यानी पूर्व की 4 फीसदी की को 5 फीसदी करने की बात कही गयी थी. हिमंत के उक्त निर्देश के तहत चालू वर्ष के 1 जुलाई से इसे लागू मन गया है।
इसके फलस्वरूप राज्य सरकार को हर महीने अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। इसमें से 15 करोड़ वेतन और 10 करोड पेंशन के एवज में होंगे। महंगाई भत्ते में वृद्धि के इस फैसले से वित्त वर्ष 2017-18 में सरकारी खजाने से अतिरिक्त लगभग 225 करोड़ का खर्च होगा।
डेली न्यूज़