लखनऊ: दिनांक 09 फरवरी, 2015, उ0प्र0 शासन द्वारा सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय समय में निःशुल्क आशुलिपि एवं टंकण प्रशिक्षण दिये जाने की योजना के अन्तर्गत सचिवालय टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण केंद्र में सत्र 2015-16 में हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण दिये जाने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आशुलिपि प्रशिक्षण अलग-अलग टोलियों में दिया जायेगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव भाषा, श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च से प्रारम्भ होने वाले हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक कर्मचारियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं टंकण गति 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिये। इच्छुक कर्मचारियों के आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी की संस्तुति सहित 04 मार्च तक उ0प्र0 सचिवालय के गेट नं0-5 के सामने दरबारी लाल शर्मा भवन स्थित भाषा अनुभाग-3 उ0प्र0 सचिवालय टंकण एवं आशुलिपि प्रशिक्षण केंद्र में प्राप्त हो जाने चाहिये। आशुलिपि प्रशिक्षण के प्रवेश हेतु टंकण गति परीक्षा 11 मार्च को सम्पन्न होने के पश्चात उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवंटित समय की सूचना 17 मार्च को प्रशिक्षण केंद्र के सूचना पट पर चस्पा कर दी जायेगी तथा 20 मार्च से आशुलिपि प्रशिक्षण का सत्र शुरू होगा। आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु चयनित कार्मिक यदि नियमित रूप से उपस्थित नहीं होंगे तो उनके संबंधित विभाग को सूचना देते हुए उनका नाम चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूची से निकाल दिया जायेगा।