लखनऊ: राजधानी में सरकारी दफ्तरों के अटेंडेंस रजिस्टर अब सुबह 10 बजे ही सीज कर दिए जाएंगे। डीएम राजशेखर ने बुधवार को तहसील दिवस के दौरान इसके निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से पहले दफ्तर पहुंचना होगा। इसके बाद आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को अनुपस्थित माना जाएगा और उनका एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा।
विकास भवन में बुधवार को आयोजित तहसील दिवस के बाद डीएम ने मौजूद अफसरों को कामकाज में सुधार लाने और हर ऑफिस का अटेंडेंस रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए। यह व्यवस्था लागू करने के लिए उन्होंने एक महीने का समय दिया है। इसके बाद रजिस्टरों की चेकिंग करवाई जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।
डीएम राजशेखर ने अफसरों को बताया कि हर अधिकारी को पब्लिक की शिकायतें सुनने के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक दफ्तर में मौजूद रहना जरूरी है। इसके लिए मीटिंग्स का शेड्यूल भी इस तरह बनाया जाएगा ताकि कोई मीटिंग सुबह 10 से 12 के बीच न पड़े।
तहसील दिवस पर हर अधिकारी की मौजूदगी जरूरी है। अगर कोई अधिकारी किसी कारणवश नहीं पहुंच पाता तो उसे रिप्रजेंटेटिव भेजना चाहिए, लेकिन बुधवार के तहसील दिवस से 10 अधिकारी गायब रहे। इस पर डीएम ने इन अधिकारियो का स्पष्टीकरण मिलने तक एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
2 comments