लखनऊ: देश में असमाजिम तत्वों द्वारा अल्पसंख्यकों का उत्पीड़ित किए जाने और उनकी जान व माल को निशाना बनाए जाने के लगातार उत्पन्न हो रहे घटनाक्रम पर मजलिसे उलेमाए हिंद ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा के एसी धटनायें देश के हित में नही है।
मजलिसे उलेमाए हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कलबे जवाद नकवी ने केंद्रीय और राज्य सरकारों से कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्पीडन और डर पेदा करने की कोशिश कर रहे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की आवश्यकता है ताकि देश में शांति वव्यस्थ बनी रहे।
मौलाना ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति की हत्या की गई और फिर उसके शव को जलाते हुए वीडियो बनाकर बेखौफ उसे वायरल किया गया यह देश के हित में नहीं है।मौलाना ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं बढ़ रही है इसलिए सरकार को चाहिए कि सख्ती से फसादी तत्वों पर कार्यवाही की जाए और आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाये। मौलाना ने कहा कि ऐसी घटनाएं और अल्पसंख्यक समुदाय में डर का माहोल पेदा करने की कोशिश देश के हित में नहीं हैं, ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र शर्मसार होता है और विश्व स्तर पर हमारे देश की छवि खराब होती है, इसलिए सरकार को ऐसे असमाजिक तत्वों और यातनाओं के खिलाफ सखत कदम उठाने चाहिए ताकि डर और देहशत का माहोल खतम हो सके।