लखनऊ: मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग किए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अच्छा फैसला आने में देर तो लगी लेकिन निर्णय सही आया है। मौलाना ने कहा कि अब बेइमान लोग भ्रष्ट प्रचार कर रहे हैं कि सरकार वक्फ बोर्ड को भंग करके हड़पना चाहती है लेकिन वह भूल जाते हैं कि भंग करने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है ताकि वे अपनी बेगुनाही को साबित कर सकें।मौलाना ने कहा कि वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था ,नकली वक्फनामे गड्ढे गए थे और बुजुर्गा उलमा के नकली हस्ताक्षर किए गए थे। इनशाअल्लाह अब बेईमानों को जरूर सज़ा मिलेगी ।मौलाना ने कहा कि उलेमा और जनता का बलिदान बेकार नहीं जाएंगा यह उनके बलिदान का असर है कि बेईमानों के खिलाफ कारवाई हो रही है और सजा भी जलदी ही मिलेगी।